Home Tour & Travel सर्दियों के मौसम में जा रहे है घूमने, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

सर्दियों के मौसम में जा रहे है घूमने, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

0
सर्दियों के मौसम में जा रहे है घूमने, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Going around in the winter season, then keep these things in mind
Going around in the winter season, then keep these things in mind
Going around in the winter season, then keep these things in mind

घूमने के दौरान ध्यान रखने वाली बातों के बारे में तो पढ़ा होगा। ऐसे में सबसे अहम होता है आपका बजट। ऐसे में अगर आप मौसम के अनुसार घूमने का प्लान बनाए तो आपके लिए ये बेहतर होगा।  सर्दी के मौसम में ट्रेवलिंग के लिए निकले हैं तो अपने कपड़ों की पैकिंग के दौरान अपने बैग में एक्‍स्‍ट्रा टॉप तथा स्वेटर रखना न भूलें। पैरों को ठंड से बचाने के लिए लॉंग बूट और गर्म जुराब जरूर रखें। साथ ही स्किन को फटने से बचाने के लिए बॉडी लोशन रखना भी न भूलें।चाहें मौसम कोई भी हो, आपके लिए बेहतर ये होगा कि, आप जहाँ भी जा रहे हैं, सबसे पहलें वहाँ की भौगोलिक स्थिति और जलवायु संबंधी पूरी जानकारी एकत्र कर लें।

यदि आप किसी स्थान पर पहली बार घूमने जा रहे हैं और वहाँ की पर्याप्त जानकारी आपकों नही हैं तो आप अपने मोबाइल की मदद से सही रास्ते का पता लगा सकते हैं।  बैटरी चार्ज करने के लिए आप अपने साथ पावर बैंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सफर को बनाना है लाजवाब तो जाए इन ट्रेनों में

ठंड के मौसम में कफ कोल्ड आदि की समस्या बहुत जल्दी शुरू हो जाती है।  अपने साथ कोल्ड, एलर्जी, बुखार, फ्लू आदि की दवा जरूर रखें। बैग पैक के दौरान दस्ताने, गर्म कपड़े जैसे कोट, स्वेटर, शॉल आदि रखना न भूलें।

फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जाए इंडिया की बेस्ट जगहों पर

सर्दियों के मौसम में होटल ढूंढना भी एक बड़ी समस्या है। ऐसे में स्थान पर पहुंचकर होटल ढूंढने की गलती न करें। इससे बचने के लिए आप ऑनलाइन होटल बुकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE