Home Business सोना 50 रुपए सस्ता और चांदी 10 रुपए महंगी

सोना 50 रुपए सस्ता और चांदी 10 रुपए महंगी

0
सोना 50 रुपए सस्ता और  चांदी 10 रुपए महंगी
Gold cheaper by Rs 50 and silver by Rs 10 expensive
Gold cheaper by Rs 50 and silver by Rs 10 expensive
Gold cheaper by Rs 50 and silver by Rs 10 expensive

नई दिल्ली। सोने में आज भी गिरावट देखने को मिली। आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपये गिरकर 27,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट मांग से चांदी 10 रुपये बढ़कर 38,810 रुपये प्रति किलो हो गई।

सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोने पर दवाब बना रहा लेकिन विदेशों में मजबूती के रूख से गिरावट बाद में कुछ थम गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.35 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,132.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।

सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने कुछ बड़े नोटों के चलन को प्रतिबंधित किये जाने के बाद बाजार में नकदी की मौजूदा दिक्कतों से कारोबार कमजोर रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 50-50 रपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,800 रुपये और 27,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। विगत दो दिनों के कारोबार में सोना 100 रुपये घट गया। हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,000 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही।

दूसरी ओर चांदी तैयार 10 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 38,810 रुपये किलो हो गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 38,925 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 70,000 रुपये और बिकवाल 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहा।