Home Breaking 500 और 1000 के नोट बंद करने से Gold हुआ महंगा

500 और 1000 के नोट बंद करने से Gold हुआ महंगा

0
500 और 1000 के नोट बंद करने से Gold हुआ महंगा
Gold is more expensive due to Rs 500 and Rs 1000 note banned
Gold is more expensive due to Rs 500 and Rs 1000 note banned
Gold is more expensive due to Rs 500 and Rs 1000 note banned

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 रुपए के नोटों के चलन पर रोक लगाए जाने के बाद सोने के दामों में वृद्धि हुई है, जो सोना 30 हजार रुपए में बिक रहा था, वही सोने का दाम रातोंरात बढ़कर 34 हजार रुपए हो गया है।

मंगलवार की रात को ज्वेलर्स की दुकानों के बाहर राशन लेने जैसी कतारें लगी थीं।गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 500 व 1000 रुपए के नोटों के चलन पर मंगलवार की रात 12 बजे के बाद पाबंदी लगा दी।

पाबंदी की खबर मिलते ही लोग अपने धन को स्वर्ण आभूषणों में लगाने के लिए बड़े ज्वेलर्स के यहां कतारबद्ध हो गए। छोटे ज्वेलर्स के यहां भी भीड़ देखी गई।

एटीएम से 100-100 रुपए के नोट निकालने के लिए लंबी कतारें लग गई थीं। जो सोना पहले 30 हजार रुपए में बिक रहा था, वही अब 34 हजार रुपए प्रति तोला हो गया है।

स्वर्ण कारोबारियों का मानना है कि भविष्य में यह सोना 38 से 40 हजार रुपए तक पहुंच सकता है।

500 व 1000 रुपए के नोटों के चलन बंद होने के कारण लोगों में घबराहट का माहौल देखा जा रहा है। इसी लिए सोने के भाव में वृद्धि हुई है, ऐसा दावा विशेषज्ञों ने किया है।

https://www.sabguru.com/stock-market-crash-due-rs-500-rs-1000-note-banned/

https://www.sabguru.com/common-man-opinion-rs-500-rs-1000-note-banned/

https://www.sabguru.com/big-blows-on-black-money-and-corruption-rs-500-and-rs-1000-notes-banned/

https://www.sabguru.com/govt-preparing-for-10-month-to-scrap-500-and-2000-notes/

https://www.sabguru.com/rs-500-rs-1000-notes-scrapped-crowd-petrol-pumps-atms/