Home Business सोने में लगातार तीसरे दिन भी जारी रही गिरावट

सोने में लगातार तीसरे दिन भी जारी रही गिरावट

0
सोने में लगातार तीसरे दिन भी जारी रही गिरावट
Gold price falls falls for third day on global cues
Gold price falls falls for third day on global cues
Gold price falls falls for third day on global cues

मुंबई। विदेशों में मजबूती के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 60 रुपये गिरकर 28,910 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। इसके विपरीत औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव बढऩे से चांदी 150 रुपए के सुधार के साथ 37,250 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों पर दवाब बना रहा। हालांकि विदेशों में मजबूती के रख होने से गिरावट कुछ सीमित हो गई।

सिंगापुर में सोने की कीमत 12.10 डॉलर अथवा एक प्रतिशत की तेजी के साथ 1,220.40 डॉलर प्रति औंस हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 60-60 रुपए गिर कर क्रमश: 28,910 रुपए और 28,760 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।

विगत दो दिनों में इसमें 320 रुपए गल चुके हैं। हालांकि गिन्नी 22,900 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिरता रही। दूसरी ओर चांदी तैयार 150 रुपए की तेजी के साथ 37,250 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 45 रुपए की तेजी के साथ 37,160 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

इस बीच चांदी सिक्कों की कीमत भी लिवाल 54,000 और बिकवाल 55,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here