Home Breaking Gold की कीमतों में चमक बढ़ी, हुआ 31 हजार के पार

Gold की कीमतों में चमक बढ़ी, हुआ 31 हजार के पार

0
Gold की कीमतों में चमक बढ़ी, हुआ 31 हजार के पार
Gold prices breaches rs 31,000 mark, zooms over rs 600 per 10 grams
Gold prices breaches rs 31,000 mark, zooms over rs 600 per 10 grams
Gold prices breaches rs 31,000 mark, zooms over rs 600 per 10 grams

नई दिल्ली। देश भर में एक ओर जहां दलहन और टमाटरों की कीमत चरम पर हैं वहीं दूसरी ओर पीली धातु यानि सोने की कीमतें भी अपनी भरपूर चमक बिखेरने में लगी हुई है। सोने की कीमतें गुरूवार को अपने वायदा कारोबार में बढ़कर 31,025 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई हैं।

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक, गत छह सप्ताह में सोने की कीमतें छलांग लगाकर गुरुवार को 31 हजार के पार पहुंच गई है। बुधवार की तुलना में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 550 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक तोले (28.34 ग्राम) सोने की कीमत 1300 डॉलर यानी 87 हजार 419 रुपए तक पहुंच जाने के बाद भारत में भी इसका असर देखने को मिला है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के अनुसार वायदा कारोबार में अगस्त की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत में 581 रुपए का इजाफा हुआ जिसके बाद अब इसकी कीमत 31,025 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, लंदन में आज सोना हाजिर 16.75 डॉलर चढ़कर 1,308.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

अगस्त के अमरीकी सोना वायदा में तकरीबन दो फीसदी की तेजी रही। यह 23.2 डॉलर की बड़ी बढ़त के साथ 1311.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.21 डॉलर चढ़कर 17.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।