Home Business 60 दिन में 2300 रुपए महंगा हो गया सोना

60 दिन में 2300 रुपए महंगा हो गया सोना

0
60 दिन में 2300 रुपए महंगा हो गया सोना
Gold prices jump Rs 2,300 per 10 grams mark to highest in nearly 2 months
Gold prices jump Rs 2,300 per 10 grams mark to highest in nearly 2 months
Gold prices jump Rs 2,300 per 10 grams mark to highest in nearly 2 months

गुना। सोने में अब तेजी का रुख है। दो महीने में सोना 2,300 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया। व्यापारियों के मुताबिक तेजी आगे भी रहेगी। दाम 30 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचने की संभावना है।

नोटबंदी आठ नवंबर के बाद से सोने के दाम में गिरावट शुरू हो गई थी और दाम 30600 रुपए प्रति दस ग्राम से लुढक़कर 27500 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए थे। नोट का फ्लो आने पर दाम बढ़ाने लगे हैं।

मंगलवार को सोने के दाम 29750 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गए। यह नोटबंदी के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा दाम हैं। सोने की तुलना में चांदी के दाम में दोगुना तेजी है।

8 दिसम्बर को चांदी 38 हजार रुपए प्रतिकिलो बिकी वहीं अब 42200 रुपए प्रतिकिलो बिक रही है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि शादियों के सीजन की ग्राहकी निकली है। वहीं नोटबंदी का भी अब असर कम हो गया है। भाव 30 हजार रुपए तक पहुंचने की संभावना है।

शादियों की ग्राहकी के कारण भाव में तेजी है। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने एवं चांदी के भाव ओर बढ़ेंगे। फिलहाल शादियों का सीजन अभी जोरों पर है।

सुस्त सराफा बाजार में शुभ लगन शादी के चलते ग्राहक बड़ी संख्या में आ रहे हैं। सोने के साथ चांदी में अच्छी बिक्री हो रही है। शादियों का सीजन शुरू होने से ग्राहक बढऩा। आरबीआई द्वारा क्रेडिट पॉलिसी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाना।