Home Breaking सर्राफा बाजार में तेजी, गोल्ड दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

सर्राफा बाजार में तेजी, गोल्ड दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

0
सर्राफा बाजार में तेजी, गोल्ड दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
gold tops Rs 30000 mark, hits two-year high on global cues
 gold tops Rs 30000 mark, hits two-year high on global cues
gold tops Rs 30000 mark, hits two-year high on global cues

मुंबई। वैश्विक तेजी के बीच सर्राफा बाजार में तेजी का दौर तीसरे दिन भी जारी रहा, मुंबई में जहां शनिवार को सोना 29820 रुपए था, वहीं दिल्ली में इसका भाव 350 रुपए की तेजी के साथ 30,000 रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 30250 रुपए प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचा। कोलकाता में यह 30450 रुपए तो चेन्नई में 30360 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है। इस तरह से सोने का भाव लगभग दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

सर्राफा बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में डॉलर के 10 माह के निचले स्तर पर आने के बीच सोना फरवरी के बाद सबसे बडी साप्ताहिक मजबूती की ओर अग्रसर है। सिंगापुर में सोने के भाव 1266,26 डॉलर से बढ कर 1274,24 डॉलर प्रति औंस हो गए।

चांदी के भाव 1.7 प्रतिशत चढक़र 17,84 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंचे जो जनवरी 2015 के बाद का उच्च स्तर पर है। दिल्ली में सोना 99,9 और 99,5 शुदधता के भाव 350 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,250 रुपए और 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।

इससे पहले यह स्तर मई 2014 को देखा गया था। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहें। चांदी तैयार के भाव 600 रुपए की तेजी के साथ 41,600 रुपए और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 890 रुपए चढ कर 41,435 रुपए किलो बंद हुए।

चांदी सिक्का के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 68,000: 69,000 रुपए प्रति सैकडा बंद हुए। मौजूदा शादी विवाह सीजन के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं की लगातार मांग से भी कीमतों में उछाल आया है। इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढने से चांदी के भाव 600 रुपए की तेजी के साथ 41,600 रुपए प्रति किलो हो गए।