Home Business 10,000 नए रसोई-गैस वितरक नियुक्त करेगी सरकार

10,000 नए रसोई-गैस वितरक नियुक्त करेगी सरकार

0
10,000 नए रसोई-गैस वितरक नियुक्त करेगी सरकार
government to appoint 10,000 new LPG distributorS : DHARMENDRA PRADHAN
government to appoint 10,000 new LPG distributorS : DHARMENDRA PRADHAN
government to appoint 10,000 new LPG distributorS : DHARMENDRA PRADHAN

मुंबईं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि सरकार नई प्रक्रिया के तहत इस साल 10,000 नए एलपीजी वितरक नियुक्त करेगी। इसका मकसद 2018 तक देश भर में स्वच्छ ईंधन पहुंचाना है।

देश में फिलहाल करीब 16,000 डीलर हैं। हम इसमें 10,000 नए तरलीकृत पेट्रोलियम गैस एलपीजी डीलरशिप और जोड़े जाएंगे। प्रधान ने कहा, हमने 2016 को एलपीजी उपभोक्ता वर्ष घोषित किया था और यह 2018 तक स्वच्छ रसाई गैस देश की पूरी आबादी को उपलब्ध कराने का एक और प्रयास है।

उन्होंने कहा कि करीब 2,000 एजेंसियां बनाए जाने की प्रक्रिया में हैं और शेष रसोई गैस वितरक अगले दो चरणों में बनाए जाएंगे। देश में फिलहाल 27 करोड़ पंजीकृत एलपीजी ग्राहक हैं। इसमें से 16.5 करोड़ सक्रिय हैं। इसके अंतर्गत करीब 60 प्रतिशत आबादी आती हैं।