Home Delhi एलपीजी पर सरकार लोगों को लूट रही है : माकपा

एलपीजी पर सरकार लोगों को लूट रही है : माकपा

0
एलपीजी पर सरकार लोगों को लूट रही है : माकपा
Government fleecing people over LPG : CPI M
Government fleecing people over LPG : CPI M
Government fleecing people over LPG : CPI M

सबगुरु न्यूज नई दिल्ली। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को सरकार पर आरोप लगाया कि वह गैस सिलेंडर पर पूरी सब्सिडी खत्म होने तक रसोई गैस सिलेंडर पर हर महीने चार रुपए दाम बढ़ाकर लोगों को लूट रही है।

माकपा ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित हाई-प्रोफाइल ‘गिव इट अप’ (त्याग देना) अभियान के खिलाफ है, जिसके लिए परिवारों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी छोड़ने के लिए राजी किया गया था, ताकि गरीब लोग लाभान्वित हो सकें।

माकपा ने कहा कि तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें गिरने के बावजूद ऐसा हो रहा है। पार्टी के मुताबिक जाहिर तौर पर सरकार राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए लोगों के साथ लूट-खसोट कर रही हैं, जबकि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय रुझानों के मुताबिक कम होनी चाहिए। माकपा ने इसे देश के विशाल बहुमत पर भारी बोझ बताते हुए इसे फौरन वापस लेने की मांग की।