Home Business सरकार ने बढाई पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी

सरकार ने बढाई पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी

0
सरकार ने बढाई पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी
government hikes excise duty on petrol by 37 paise per litre and rs 2 per liter on diesel
government hikes excise duty on petrol by 37 paise per litre and rs 2 per liter on diesel
government hikes excise duty on petrol by 37 paise per litre and rs 2 per liter on diesel

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। इस बार पेट्रोल पर 37 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई।

सरकार के इस फैसले से अनब्रांडेड पेट्रोल या नॉर्मल पेट्रोल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी 7.06 रुपए बढ़कर अब 7.43 रुपए प्रति लीटर हो गई। इससे पहले 1 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए गए थे। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 63 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.06 रुपए प्रति लीटर की दर से कटौती की थी।

वहीं, अडिशनल और स्पेशल एक्साइज ड्यूटी मिलाकर पेट्रोल पर कुल लेवी 19.06 रुपए से बढ़कर अब 19.43 रुपए हो गई। इसी तरह अनब्रांडेड यानी नॉर्मल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 4.66 रुपए बढ़कर 6.66 रुपए हो गई।

जबकि स्पेशल एक्साइज ड्यूटी जोड़कर डीजल पर कुल लेवी 10.66 रुपए से बढ़कर 12.66 रुपए हो गई। इससे पहले पिछले साल 7 नवंबर को सरकार ने पेट्रोल पर 1.06 रुपए और डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी।