Home Business पवन हंस में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

पवन हंस में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

0
पवन हंस में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
government will sell 51 per cent stake in Pawan Hans
government will sell 51 per cent stake in Pawan Hans
government will sell 51 per cent stake in Pawan Hans

नई दिल्‍ली। पवन हंस में रणनीतिक बिक्री को आगे बढाते हुए सरकार ने आज कहा कि वह इस हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी में अपनी सारी 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी और प्रबंध नियंत्रण स्थानांतरित करेगी। संयुक्त उद्यम पवन हंस में सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

सरकार ने कंपनी में प्रस्तावित निवेश में सौदा सलाहकार के रूप में काम करने की इच्छुक फर्मों से आवेदन मांगे हैं। इस बारे में जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार, ‘भारत सरकार पवन हंस लिमिटेड में अपनी सारी 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। यह बिक्री रणनीतिक निवेश के साथ-साथ प्रबंध नियंत्रण के स्थानांतरण के रूप में किया जाएगा।’

गौरतलब है कि सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 56,500 करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है जिसमें से वह अब तक 24,000 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है।