Home Delhi पूर्व राष्ट्रपति कलाम के सम्मान में खुले रहेंगे सरकारी कार्यालय

पूर्व राष्ट्रपति कलाम के सम्मान में खुले रहेंगे सरकारी कार्यालय

0
पूर्व राष्ट्रपति कलाम के सम्मान में खुले रहेंगे सरकारी कार्यालय
govt announces seven day state mourning to remember APJ Abdul Kalam, no holiday declared
govt announces seven day state mourning to remember APJ Abdul Kalam, no holiday declared
govt announces seven day state mourning to remember APJ Abdul Kalam, no holiday declared

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के शोक में अगले सात दिनों तक केंद्र सरकार के सभी कार्यालय खुले रहेंगे। 

सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में केंद्र सरकार के तमाम कार्यालय खुले रहेंगे। डॉ. कलाम की इच्छा थी कि सरकारी कार्यालयों में रोजमर्रा का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहे।

जानकारी हो कि सोमवार शाम मेघालय की राजधानी शिलांग में लेक्‍चर देते वक्‍त मंच पर ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।  शिलांग से उनका पार्थिव शरीर लाकर नई दिल्ली स्थित राजाजी मार्ग में उनके सरकारी आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनके गृह नगर रामेश्वरम ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

संसद में याद किए गए डॉ. कलाम

पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के निधन के बाद आज लोकसभा और राज्यसभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही ३० जुलाई तक के लिए और राज्यसभा की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने के बाद दो दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि डॉ. कलाम का अंतिम संस्कार बुधवार को रामेश्वरम में किया जाएगा। संसद सदस्य वहां जा सकें इसलिए दो दिन के लिए कार्यवाही को स्थगित किया जा रहा है।

उधर राज्यसभा में सभापति डॉ हामिद अंसारी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उनका जीवन हमेशा सबको प्रेरणा देगा और उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकेगा । बाद में सदन के सदस्यों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी  और राज्यसभा को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया ।