Home Headlines ग्रीस में बाढ़ की चपेट में आने से 15 की मौत

ग्रीस में बाढ़ की चपेट में आने से 15 की मौत

0
ग्रीस में बाढ़ की चपेट में आने से 15 की मौत
Greece floods : deaths in athens sea towns of nea peramos, mandra
Greece floods : deaths in athens sea towns of nea peramos, mandra
Greece floods : deaths in athens sea towns of nea peramos, mandra

एथेंस। ग्रीस में भारी बारिश से पैदा हुई बाढ़ की स्थिति में करीब 15 लोग मारे गए। इसके अलावा देश में बाढ़ से काफी पर तबाही हुई है। मंदरा, निया पेरामोस और मेगारा जैसे औद्योगिक शहर सबसे अधिक प्रभावित हुए।

मृतकों में कई बुजुर्ग शामिल हैं, जिनके शव उनके घरों से बरामद किए गए। रिपोर्ट में कहा गया कि तेजी से बहकर आए लाल कीचड़ से सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने आपदा के मद्देनजर राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।

मंदरा की मेयर यियाना क्रुकॉकी ने राष्ट्रीय प्रसारक ‘ईआरटी’ को बताया कि सब कुछ खो गया है। आपदा बहुत बड़ी है। ‘ईआरटी’ ने बताया कि करीब 37 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और कई अभी भी लापता हैं।

पिछले एक सप्ताह से खराब मौसम ग्रीस को प्रभावित कर रहा है लेकिन भारी बारिश से अचानक रातों-रात बाढ़ आ गई जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि वे तैयार नहीं थे।