Home Gujarat Ahmedabad गुजरात की रुपानी सरकार ने सदन में पेश किया पहला बजट

गुजरात की रुपानी सरकार ने सदन में पेश किया पहला बजट

0
गुजरात की रुपानी सरकार ने सदन में पेश किया पहला बजट
ahead of polls, Gujarat govt announces freebies in budget
ahead of polls, Gujarat govt announces freebies in budget
ahead of polls, Gujarat govt announces freebies in budget

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा में वित्त मंत्री नितिनभाई पटेल ने मंगलवार को अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया। गुजरात सरकार का इस वर्ष का यह आखिरी और रुपानी सरकार का यह पहला बजट है।

नितिनभाई पटेल ने जो बजट रिलीज़ किया उसका आकार 1,72,179 करोड़ रुपए रखा गया है| नितिनभाई पटेल द्वारा 239.16 करोड़ का अतिरिक्त बजट अधिशेष डिक्लेर किया है। इस बजट में किसान के लिए विशेष रूप से सब्सिडी में 50 % से बढाकर 70% की गई है।

बजट सत्र शुरू होने से पहले ही विधानसभा गृह मे कांग्रेस द्वारा हंगामा किया गया। भाजपा द्वारा कांग्रेस को चोर मंडली कहा गया। बाद मे कांग्रेस द्वारा भाजपा पर तंज़ किया गया। उसके बाद एक घंटे के लिए बजट सत्र रोक दिया गया। इसके बाद में सत्र शुरू किया गया।

राज्य के वित्त मंत्री नितिन पटेल ने बजट भाषण में एेलान किया कि 12वीं पास स्टूडेंट्स को कॉलेज/पॉलिटेक्निक में फर्स्ट ईयर में दिए टैबलेट जाएंगे। इससे साढ़े तीन लाख स्टूडेंट्स को फायदा होगा।

इस बजट की विशेषताएं इस प्रकार से है। 1,25,455.63 करोड़ का राजस्व व्यय 1,31,521.23 करोड़ की राजस्व आय 1,72,179 करोड़ रुपए अंदाज पत्र का आकार 239.16 करोड़ का बजट।

अधिशेष शिक्षण के लिए 1188 करोड़ ज्यादा खर्च, युवा स्वावलंबन योजना के लिए 1100 करोड़, वेरावल-सुरतमे दो सैनिक स्कुल बनाना, मेडिकल की छात्रा की 100% फी सरकार देगी।

30 नए पब्लिक स्कूल खोले जाएंगे, 3.5 विद्यार्थी को 1000 रुपए टोकन से टेबलेट दिया जाएगा। प्राथमिक स्कूल के 6.60 लाख छात्रों को पुस्तक और वर्दी में मदद।

37 कोलेज में डिजिटल लेब शुरू की जाएगी, मा-वात्सल्य योजना के लिए 500 करोड़ हर एक APMC का नवीनी करण किया जाएगा।

सरदार सरोवर के लिए 5100 करोड़ 37 नए पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 9 कोरिडोर को फॉरलेन किया जाएगा। रास्ते को डबल लेन करने के लिए 210 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सीनियर सिटिज़न को 50 प्रतिशत राहत की छूट का भी एलान किया गया है।