Home Gujarat Ahmedabad गिरफ्तार आईएस समर्थक के लैपटॉप से मिले संदिग्ध मैसेज

गिरफ्तार आईएस समर्थक के लैपटॉप से मिले संदिग्ध मैसेज

0
गिरफ्तार आईएस समर्थक के लैपटॉप से मिले संदिग्ध मैसेज
gujarat ATS arrests two ISIS operatives from Rajkot and Bhavnagar
gujarat ATS arrests two ISIS operatives from Rajkot and Bhavnagar
gujarat ATS arrests two ISIS operatives from Rajkot and Bhavnagar

राजकोट/अहमदाबाद। बीते दिन में राजकोट से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस समर्थकों के पास से जब्त लैपटॉप से कई महत्वपूर्व जानकारियां मिली है। जिसमें से एक में गुजरात के मंदिरों पर हमले की सूचना भी है।

इस सूचना के सामने आते ही गुजरात एटीएस ने राज्य के सभी प्रसिद्ध मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी है। बतादें कि गुजरात एटीएस को वसीम के जब्त लैपटॉप से पत्नी के साथ हुई टेलीफोनिक बातचीत को ट्रेस किया है।

जिसमें उसने सोमनाथ मंदिर, चोटीला मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिरों में बम ब्लास्ट करने की योजना को लेकर बात की थी। जिसकी वजह से गुजरात पुलिस ने सभी प्रमुख मंदिरों मे सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिया है।

इतना ही नहीं, गुजरात एटीएस को जांच के दौरान उनके लेपटोप से कई और संदिग्ध मैसेज भी प्राप्त हुए। जिसमें इजराइल और अमरीका को लेकर हुई बातचीत के सबूत हैं।

क्लीप में बताया जा रहा है कि अगर इजराइल और यूएस को ख़त्म नहीं किया गया तो सीरिया में रह रहे मुस्लिमों का खात्मा हो जाएगा।

दूसरे मैसेज में था कि अगर हम यूएस और इजराइल को ख़त्म करेंगे तो ख्रिस्ती जमात के लोग भी मुस्लिम धर्म के साथ जुड़ जाएंगे। बाकि अन्य वर्ग के लोग भी हमले जुड़ने लगेंगे।