Home Gujarat Ahmedabad गुजरात चुनाव 2017 : प्रथम चरण में 66.75 फीसदी मतदान

गुजरात चुनाव 2017 : प्रथम चरण में 66.75 फीसदी मतदान

0
गुजरात चुनाव 2017 : प्रथम चरण में 66.75 फीसदी मतदान
Gujarat Elections 2017: first phase of polling sees 66.75 percent voter turnout
Gujarat Elections 2017: first phase of polling sees 66.75 percent voter turnout

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में शनिवार को 66.75 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने मतदान संबंधी अंतिम आंकड़े रविवार को जारी किए।

सर्वाधिक मतदान (79.15 फीसदी) जनजातीय जिले नर्मदा में हुआ। इसके बाद तापी में 78.56 फीसदी और सबसे कम (59.39 फीसदी) मतदान देवभूमि द्वारका जिले में हुआ।

नर्मदा जिले के देदियापाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 84.63 फीसदी मतदान हुआ। इससे थोड़ा पीछे वलसाड जिले का कपराडा रहा, जहां 83.91 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम मतदान कच्छ जिले में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट गांधीधाम में 54.18 फीसदी दर्ज किया गया।