Home Gujarat Ahmedabad क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक निलंबित किए जाएंगे : अशोक गहलोत

क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक निलंबित किए जाएंगे : अशोक गहलोत

0
क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक निलंबित किए जाएंगे : अशोक गहलोत
gujarat rajya sabha polls : MLAs who cross voted will be suspended says Ashok Gehlot
gujarat rajya sabha polls : MLAs who cross voted will be suspended says Ashok Gehlot
gujarat rajya sabha polls : MLAs who cross voted will be suspended says Ashok Gehlot

गांधीनगर। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में विरोधी गुट को मतदान करने वाले कांग्रेस विधायकों को तत्काल निलंबित किया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने यहां पत्रकारों से कहा कि जिस सदस्य ने भी विरोधी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया होगा, उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा।

मंगलवार को गुजरात में तीन राज्यसभा सीटों के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहम पटेल के बजाय दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है, लेकिन तीसरी सीट पर पटेल और भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह राजपूत के बीच कांटे की लड़ाई है। हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राजपूत को खड़ा कर भाजपा ने अपनी साख पर बड़ा दांव लगाया है।