Home Gujarat Ahmedabad गुजरात राज्यसभा चुनाव : वाघेला और 5 समर्थकों ने अहमद के खिलाफ मतदान किया

गुजरात राज्यसभा चुनाव : वाघेला और 5 समर्थकों ने अहमद के खिलाफ मतदान किया

0
गुजरात राज्यसभा चुनाव : वाघेला और 5 समर्थकों ने अहमद के खिलाफ मतदान किया
Gujarat Rajya Sabha polls : Shankersinh Vaghela, 5 supporters vote against Ahmed patel
Gujarat Rajya Sabha polls : Shankersinh Vaghela, 5 supporters vote against Ahmed patel
Gujarat Rajya Sabha polls : Shankersinh Vaghela, 5 supporters vote against Ahmed patel

गांधीनगर। बागी कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि उन्होंने गुजरात राज्यसभा चुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार शंकर सिंह वाघेला को वोट नहीं दिया। वाघेला के साथ ही उनके पांच समर्थकों ने भी कहा कि उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिया है।

वाघेला ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैने कांग्रेस के पक्ष में वोट नहीं दिया, क्योंकि अहमद पटेल नहीं जीतने वाले इसलिए वोट बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है। हमने कई बार गुजारिश की विधायकों की शिकायतें सुनी जाएं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी।

वाघेला ने दावा किया कि कांग्रेस जिन 44 विधायकों पर भरोसा कर रही है, उनमें से भी चार-पांच विधायक पार्टी के समर्थन में वोट नहीं देंगे।

पटेल को 176 सदस्यीय सदन में अपनी सीट जीतने के लिए 45 प्राथमिक मतों की जरूरत है। उनके पास इसके लिए एक वोट कम है और उन्हें भरोसा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दो विधायक और जनता दल-युनाईटेड का एक विधायक उनके पक्ष में मतदान करेंगे।

पटेल ने कहा कि मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा है। वाघेला और उनके समर्थकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।