Home Gujarat Ahmedabad गुजरात में पेट्रोल, डीजल पर 4 फीसदी वैट घटा

गुजरात में पेट्रोल, डीजल पर 4 फीसदी वैट घटा

0
गुजरात में पेट्रोल, डीजल पर 4 फीसदी वैट घटा
gujarat reduces 4% VAT on fuel, first state to do so amid fuel price row
gujarat reduces 4% VAT on fuel, first state to do so amid fuel price row
gujarat reduces 4% VAT on fuel, first state to do so amid fuel price row

गांधीनगर। गुजरात सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) में चार फीसदी की कमी की घोषणा की, जो आधी रात से लागू होगा। इससे राज्य में ईंधन कीमतों में कमी आएगी।

मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वैट में कमी से पेट्रोल की कीमतों में 2.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2.72 रुपए की कमी आएगी।

केंद्र सरकार द्वारा मूल उत्पाद शुल्क में चार अक्टूबर से दो रुपए प्रति लीटर की कमी करने के निर्णय के तुरंत बाद राज्य सरकार ने वाहन ईंधन की कीमत 60 पैसे घटा दी थी।

रूपानी ने कहा कि वैट की कमी के कारण सालाना 2,316 करोड़ रुपए का बोझ सरकारी खजाने पर पड़ेगा। गुजरात सरकार की वाहन ईंधन पर वैट के जरिए सालाना 12,000 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, विशेष रूप से राज्य परिवहन बसों की लागत को देखते हुए निर्णय लिया गया है, जो डीजल पर काफी हद तक निर्भर करते हैं। उन्होंने कहा कि दीवाली त्योहार और छुट्टी के दौरान मध्य वर्ग के लिए यह फैसला बड़ी राहत प्रदान करेगा।

मूल्य में कटौती के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर यह एक बहाना था।

गोहिल ने कहा कि आपने पिछले तीन सालों में लोगों को लूट लिया था, लेकिन कटौती नहीं की। अब चुनाव करीब है तो आप कीमतों में कमी लाने की बात कर रहे हैं। अगर भाजपा सोचती है कि यह लोगों को बेवकूफ बना सकती है तो वह गलत है।

https://www.sabguru.com/fuel-to-get-cheaper-as-maharashtra-cut-vat-on-petrol-and-diesel/