Home Breaking पुलिस विभाग से 5,000 में बेची जाती थी अभिनेत्रियों की कॉल डिटेल

पुलिस विभाग से 5,000 में बेची जाती थी अभिनेत्रियों की कॉल डिटेल

0
पुलिस विभाग से 5,000 में बेची जाती थी अभिनेत्रियों की कॉल डिटेल

opgचडीगढ। गुड़गांव पुलिस ने उसी के आईटी विभाग में काम करने वाले एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है जो फिल्म अभिनेत्रियों की कॉल डिटेल निकालकर 5 हजार में बेच देता था।

इंजीनियर प्रदीप आईटी सेल में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि प्रदीप आईटी सेल में बतौर इंजीनियर 2008 से कार्यरत है। उसने साइबर क्राइम-6 की ईमेल आईडी हैक करके उससे मोबाइल ऑपरेटर को नंबरों की कॉल डिटेल भेजने के लिए मेल करनी शुरू कर दी।

कॉल डिटेल आ जाने के बाद वह इसे 5 हजार रुपए में बेच देता था। पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो मामले का पता चला।

पुलिस प्रदीप से पूछताछ कर रही है कि उससे कौन-कौन कॉल डिटेल मांगता था और अभी तक कितने लोगों के साथ उसने डील की है। इससे दूसरे लोगों को भी पकड़ा जा सकता है।