Home Entertainment कभी थे बस कंडक्टर, कैसे महानायक बने रजनीकांत

कभी थे बस कंडक्टर, कैसे महानायक बने रजनीकांत

0
कभी थे बस कंडक्टर, कैसे महानायक बने रजनीकांत
happy birthday rajinikanth : why the man is even more phenomenal than the myth
happy birthday rajinikanth : why the man is even more phenomenal than the myth
happy birthday rajinikanth : why the man is even more phenomenal than the myth

मुंबई। बतौर बस कंडक्टर अपने करियर की शुरुआत कर दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक बनने वाले रजनीकांत को यह मुकाम पाने के लिए
कड़ा संघर्ष करना पड़ा था।

12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु में जन्में रजनीकांत मूल नाम शिवाजी राव गायकवाड बचपन के दिनों से हीं फिल्म अभिनेता बनना चाहते थे। शुरुआती
दौर में रजनीकांत ने बस कंडक्टर के रूप में काम किया। इस दौरान रजनीकांत ने रंगमंच पर कुछ नाटकों में अभिनय भी किया।

तमिल फिल्मों के मशहूर निर्देशक के.बालचन्द्र ने एक नाटक में रजनीकांत के अभिनय से काफी प्रभावित हुए। वर्ष 1975 में के.बालचंद्र के निर्देशन में

बनी तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागांगल’ से रजनीकांत से अपने सिने करियर की शुरुआत की ।इस फिल्म में कमल हसन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

वर्ष 1978 में प्रदर्शित तमिल फिल्म ‘भैरवी’ में रजनीकांत को बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में पहली बार काम करने का अवसर मिला। यह फिल्म टिकट
खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई साथ हीं रजनीकांत भी सुपरस्टार बन गए। वर्ष 1980 में रजनीकांत की एक और सुपरहिट फिल्म ‘बिल्ला’ प्रदर्शित हुई। बिल्ला अमिताभ की सुपरहिट फिल्म डॉन की रिमेक थी।

वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘अंधा कानून’ के जरिये रजनीकांत ने बॉलीवुड में भी कदम रखा। इस फिल्म में रजनीकांत की भूमिका ग्रे शेडस लिए हुए

थी। दर्शकों को रजनीकांत का अंदाज काफी पसंद आया। अंधा कानून टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इसी दौरान रजनीकांत ने जॉन जॉनी
जनार्दन में तिहरी भूमिका निभाई हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी।

90 के दशक में रजनीकांत दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक बन गए। इस दौरान रजनीकांत ने जितनी भी फिल्मों में काम किया सभी ने टिकट
खिड़की पर शाानदार प्रदर्शन किया। वर्ष 2002 में रजनीकांत की महात्वाकांक्षी फिल्म बाबा प्रदर्शित हुई हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। बाबा का स्क्रीनप्ले रजनीकांत ने खुद तैयार किया था।

वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म चंद्रमुखी से रजनीकांत ने एक बार फिर से अपनी शानदार वापसी की। साल 2007 में रजनीकांत की फिल्म ‘शिवाजी द
बॉस’ प्रदर्शित हुई। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए। शिवाजी द बॉस भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली फि

ल्म बनी जिसमें हॉलीवुड की रेजोल्यूशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया।

वर्ष 2010 में रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट ऐश्वर्या राय थी। रोबोट ने 255 करोड़ रुपए से अधिक की

कमाई कर नया इतिहास रच दिया। रोबोट रजनीकांत की तमिल फिल्म इंथीरन का हिंदी वर्जन था। साल 2014 में रजनीकांत की दो फिल्में ‘कोचादाइयां’

और ‘लिंगा’ प्रदर्शित हुई हालांकि दोनों फिल्में टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। रजनीकांत की आने वाली फिल्मों में काबली और

रोबोट 2 प्रमुख है।