Home Sports Hockey एएचएल के लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा, हरजीत होंगे कप्तान

एएचएल के लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा, हरजीत होंगे कप्तान

0
एएचएल के लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा, हरजीत होंगे कप्तान
harjeet Singh to lead Indian junior men's hockey team at australian tourney
harjeet Singh to lead Indian junior men's hockey team at australian tourney
harjeet Singh to lead Indian junior men’s hockey team at australian tourney

नई दिल्ली। पर्थ में 29 सितंबर से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई हॉकी लीग (एएचएल) के लिए भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान हरजीत सिंह को सौंपी गई है। दिपसान टिर्की को उपकप्तान बनाया गया है।

पहली बार भारत, मलेशिया और न्यूजीलैंड की अंतरराष्ट्रीय टीमें आस्ट्रेलियाई हॉकी लीग में हिस्सा ले रही हैं।

टूर्नामैंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें गत चैम्पियन क्वीन्सलैंड, दक्षिण आस्ट्रेलिया, पश्चिम आस्ट्रेलिया, विक्टोरिया, न्यू साउथ वेल्स, तस्मानिया, मलेशिया टाइगर्स, मलेशिया ब्ल्यूज, न्यूजीलैंड ब्यूचर्स आदि टीमें शामिल हैं।

29 सितंबर को टूर्नामेंट के ओपन मैच में भारत का सामना मलेशिया ब्ल्यूज से होगा। भारतीय जूनियर हॉकी कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि दिसंबर 2016 में भारत में होने वाले जूनियर विश्वकप से पूर्व यह हमारे खिलाडियों के लिए अच्छा अनुभव है।

पहली बार हमें एएचएल के लिए आमंत्रित किया गया है और हमें उम्मीद है कि हम इस मौके का फायदा उठाएंगे।

टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर- विकास दहिया, कृष्ण बी पाठक। डिफेंडर- वरुण कुमार, दीपसान टिर्की, गुरिंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, आनंद लाकड़ा। मिडफील्डर- नीलकांत शर्मा, हरजीत सिंह (कप्तान), संता सिंह, सुमित, मनप्रीत सिंह। फारवर्ड- अरमान कुरैशी, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, परविंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह, अजित कुमार पांडे।