Home Business Auto Mobile हार्ले-डेविडसन ने 115वीं वर्षगांठ पर लांच की 4 नई मोटरसाइकिलें

हार्ले-डेविडसन ने 115वीं वर्षगांठ पर लांच की 4 नई मोटरसाइकिलें

0
हार्ले-डेविडसन ने 115वीं वर्षगांठ पर लांच की 4 नई मोटरसाइकिलें
Harley Davidson launches four new motorcycles for the indian market
Harley Davidson launches four new motorcycles for the indian market
Harley Davidson launches four new motorcycles for the indian market

नई दिल्ली। हार्ले-डेविडसन ने अपनी 115वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत में गुरुवार को चार नई बाइक्स हैरिटेज क्लासिक, फैट बॉय, फैट बॉब और स्ट्रीट बॉब लांच की हैं।

कंपनी के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट के तहत तैयार इन नई बाइकों को बेहद मजबूत और हल्के फ्रेम में तैयार किया गया है। इनकी कीमत 11,99,000 से लेकर 18,99,000 तक हैं।

2018 सॉफ्टेल मॉडल की यह मोटरसाइकिलें पहले की मोटरसाइकिलों की अपेक्षा काफी तेज और कम वजन के साथ आसान हैंडलिंग के कारण लोगों को लुभाएंगी।

बाइक लांच के मौके पर हार्ले डेविडसन के भारत-चीन के प्रबंध निदेशक पीटर मैक्कैंजी ने कहा कि हमारी नई मोटरसाइकिलें इनके शौकीनों तथा राइडिंग का जुनून रखने वाले लोगों के लिए उत्पादों को नए अंदाज में पेश करने की हार्ले-डेविडसन की मंशा को बताती हैं।

उन्होंने कहा कि 2018 सॉफ्टेल कस्टम मोटरसाइकिलें हार्ले-डेविडसन की विश्वसनीयता और स्टाइलिंग की खूबियों को आधुनिक नजरिए से पेश करने की नीति दर्शाती हैं।

इन मोटरसाइकिलों के पहले लुक को काफी पसंद किया गया और हमें पूरा यकीन है कि ये मोटरसाइकिलें भारत में मौज-मस्ती और राइडिंग के शौकीनों के अनुभवों को और बेहतर बनाएंगी।

लांच किए गए मोटरसाइकिलों में नई चेसी, फ्रेम/स्विंगआर्म और हाई परफॉर्मेस वाला सस्पेंशन है जो राइडर को नया अनुभव देगा।