Home Haryana Gurgaon दीपा मलिक बनी हरियाणा निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर

दीपा मलिक बनी हरियाणा निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर

0
दीपा मलिक बनी हरियाणा निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर
haryana : deepa malik become brand ambassador of state election commission
haryana : deepa malik become brand ambassador of state election commission
haryana : deepa malik become brand ambassador of state election commission

गुरुग्राम। पैरा ओलंपिक खेलों में पदक विजेता दीपा मलिक ने शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम में अपना 46वां जन्मदिन खिलाड़िय़ों के साथ मनाया। छोटे-बड़े खिलाडिय़ों के बीच दीपा मलिक ने केक काटा। सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

जन्मदिन की खुशी में ही उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश की ओर से उन्हें हरियाणा चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव दिया, जिसे दीपा ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर दीपा मलिक यहां नेहरू स्टेडियम पहुंची। उनका जन्मदिन मनाने के लिए यहां पर तैयारियां की गई थीं।

खुद को हरियाणा चुनाव आयोग की एंबेसडर बनने के बाद दीपा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन करेंगीं। लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनाने, मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कराने के लिए प्रेरित करेंगी।

दीपा हरियाणा की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पैरालंपिक प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किया है। इन्होंने गोला फेंक एफ-53 प्रतिस्पर्धा रिओ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी टीएल सत्यप्रकाश ने कहा कि दीपा मलिक देश के दिव्यांगों के लिए प्रेरणा है। उनका पूरा व्यक्तित्व और सफलता सबको आकर्षित कर रहा है।

यही वजह है कि उनके जन्मदिन पर हरियाणा निर्वाचन आयोग ने यह पहल की और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। जल्द ही अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएंगी।

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दीपा मलिक समेत सभी चार पैरालंपिक खिलाडिय़ों को मुम्बई में सात अक्तूबर को शूटिंग के लिए आमंत्रित किया है।

https://www.sabguru.com/real-coach-sakshi-malik/