Home Chandigarh डोप टेस्ट विवाद में नया मोड़, नरसिंह ने दर्ज कराई एफआईआर

डोप टेस्ट विवाद में नया मोड़, नरसिंह ने दर्ज कराई एफआईआर

0
डोप टेस्ट विवाद में नया मोड़, नरसिंह ने दर्ज कराई एफआईआर
haryana police register FIR Narsingh Yadav's complaint
haryana police register FIR Narsingh Yadav's complaint
haryana police register FIR Narsingh Yadav’s complaint

चंडीगढ़। डोप टेस्ट में फेल होने के बाद घिरे पहलवान नरसिंह यादव के खाने में दवाई मिलाने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

भारतीय कुश्ती संघ के मुताबिक जिस आरोपी की पहचान की गई है, वह एक सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का भाई है और छत्रसाल अखाड़े में प्रैक्टिस करता है।

सूत्रों के मुताबिक नरसिंह यादव ने मंगलवार रात 1 बजे राई थाने में शिकायत भी दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है और पुलिस आधिकारिक पुष्टि भी नहीं कर रही है।

साई सेंटर के रसोइये चंदन ने भी इस आरोपी की पहचान की है, जो नाबालिग पहलवान बताया जा रहा है। कुश्ती संघ के मुताबिक, पहचाने गए लड़के ने नरसिंह के खाने में दवाई मिलाने की बात भी मानी है।

नरसिंह पहले दिन से ही कह रहे हैं कि उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाया गया है। ब्रजभूषण सिंह ने नरसिंह की तारीफ करते हुए कहा था कि 50 से ज्यादा कुश्ती लड़ चुके नरसिंह ने कभी भी डोप टेस्ट देने से मना नहीं किया। फेडरेशन का आरोप था कि 5 जून को खाने में तड़का लगाते समय प्रतिबंधित दवा डाली गई।