Home Business एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा

0
एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा
HDFC Bank Q1 net zooms 20 percent to Rs 3239 crore
HDFC Bank Q1 net zooms 20 percent to Rs 3239 crore
HDFC Bank Q1 net zooms 20 percent to Rs 3239 crore

मुंबई। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक के नतीजे अनुमान के अनुरुप ही रहे है। अप्रेल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20.1 फीसदी बढक़र 3239 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 2696 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 21.8 फीसदी बढक़र 7781 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 6389 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की अन्य आय 2,462 करोड़ रुपये से बढक़र 2,806.6 करोड़ रुपए रही है।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.94 फीसदी से बढक़र 1.04 फीसदी हो गया है। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रेल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 0.28 फीसदी से बढक़र 0.32 फीसदी हो गया है।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 4393 करोड़ रुपये से बढक़र 4921 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 1320.4 करोड़ रुपए से बढक़र 1493.4 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 15.5 फीसदी पर बरकरार रहा है।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की प्रॉविजनिंग 662.4 करोड़ रुपये से बढक़र 867 करोड़ रुपये हो गई है। तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रेल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.3 फीसदी के मुकाबले 4.4 फीसदी रहा है। जून 2016 में एचडीएफसी बैंक की कुल जमा 5.7 लाख करोड़ रुपए रही है।