Home Health इलायची के अनेक फायदे एक बार आप भी देखे

इलायची के अनेक फायदे एक बार आप भी देखे

0
इलायची के अनेक फायदे एक बार आप भी देखे
health benefits of Cardamom

health benefits of Cardamom

इलायची का सेवन अक्सर हम चाय या फिर किसी मिठाई में स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं। इलायची हमारे मुंह की दुर्गन्ध को भी दूर करने में सहायता करता हैं। इलायची दो प्रकार की होती हैं छोटी और बड़ी। यह दोनों स्वाद बढ़ाने में काम आती हैं। लेकिन यह स्वाद बढ़ाने के साथ साथ कई स्वास्थ्य लाभ भी देती हैं। आईये जानते हैं कैसे।

जुकाम होने पर इलायची चबाने के बाद हल्का गर्म पानी पीने से जुकाम और गले में खराश की परेशानी से आराम मिलता है।

एसिडिटी की समस्या में एक इलायची को लेकर अपने मुंह में रख ले। इससे मुंह में लार बनने की प्रक्रिया अधिक होती है, जिससे एसिडिटी की समस्या नहीं रहती।

VIDEO: कैमरे में कैद 5 दिल दहला देने वाली असली भूतिया घटनाएँ

कभी कभी लगातार हिचकी आने लगती है। कितने भी उपाय कर लो पर वो रुकने का नाम ही नहीं लेती। ऐसे में इलायची को कुछ देर मुंह में दबाकर रखने से हिचकी बंद हो जाती है।

VIDEO: जानकर होजाएंगे हैरान इन 3 असाधारण मनुष्य क़ो…

पेट के लिए भी इलायची का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। रोज1 इलायची रोज खाने से शरीर के विषैले तत्व आसानी से बाहर निकल जाते हैं और पेट साफ रहता है।

पोटेशियम और फाइबर की भरपूर मात्रा होने के कारन इलायची ब्लड-प्रैशर को कण्ट्रोल में रखने का काम करती है।

घर में फेशियल करने के 6 बेहतरीन स्टेप्स

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE