Home Health गन्ने के रस के अनोखे फायदे जानकर आप दंग रह जायेंगे

गन्ने के रस के अनोखे फायदे जानकर आप दंग रह जायेंगे

0
गन्ने के रस के अनोखे फायदे जानकर आप दंग रह जायेंगे
health benefits of sugarcane juice

health benefits of sugarcane juice

गर्मी के मौसम में शरीर में थकावट जल्दी होने लगती हैं इसी बीच एक गिलास गन्ने का रस मिल जाए तो आपको स्वाद भरी ताजगी मिल जाती है। गन्ने में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नेशियम और फास्फोरस जैसे तत्व पाएं जाते जो शरीर की हड्डियां मजबूत करते है। लेकिन गन्ने के रस को पिने से पहले आप इन बातों का ध्यान जरूर दे-

गर्मी के मौसम में आम के 10 अनोखे फायदे

देर तक रखे हुए गन्ने के रस को न पिएं। इसे हमेशा अपने सामने ताजा ही बनवाकर पिएं। वरना गले में टॉक्सिन्स पैदा हो सकते हैं जिससे आपको इनडाइजेशन हो सकता है।

डायाबिटीज के मरीजों को गन्ने के रस से परहेज करना चाहिए। क्योंकि इसमें शुगर काफी मात्रा में होता है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: हॉस्टल की लड़कियों का यह हॉट वीडियो हो रहा है वायरल

यदि गन्ने का रस हमेशा साफ-सफाई वाली जगह से ही पिएं। क्योंकि गंदगी वाली जगह पर पीने से आप पीलियां से रोग से ग्रस्त हो सकते हैं।

लेट नाईट पार्टी के बाद आलस से बचने का सबसे बड़ा हथियार, जानिए

गन्ने के रस को बिना बर्फ के पिएं क्योंकि दुकानों पर मिलने वाले रस में अक्सर कई दिनों की बर्फ का इस्तेमाल भी होता है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: दिमाग की क्षमता को बढ़ाने के तरीके जाने इस वीडियो में

गन्ने का रस कभी भी सादा न पिएं, इसमें चुटकी भर नमक मिलाएं। क्योंकि सादा पीने से गले में खराश हो सकती है।

इन घरेलू उपाए से हटाए चश्मा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE