Home World Asia News शी का चीन, भारत के बीच स्थाई संबंधों का आह्वान

शी का चीन, भारत के बीच स्थाई संबंधों का आह्वान

0
शी का चीन, भारत के बीच स्थाई संबंधों का आह्वान
‘Healthy, stable’ China-India ties necessary, Xi Jinping tells PM Modi
‘Healthy, stable’ China-India ties necessary, Xi Jinping tells PM Modi
‘Healthy, stable’ China-India ties necessary, Xi Jinping tells PM Modi

शियामेन। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कहा कि चीन और भार के बीच स्वस्थ एवं स्थाई द्विपक्षीय संबंध लोगों के मौलिक हितों के अनुरूप हैं।

उन्होंने नौंवे ब्रिक्स सम्मेलन के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में कहा कि चीन राजनीतिक आपसी विश्वास में सुधार, आपसी लाभप्रद सहयोग को बढ़ाने और सही मार्ग पर चीन, भारत संबंधों को ले जाने के लिए शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर काम करने का इच्छुक है।

मोदी और शी की यह मुलाकात डोकलाम को लेकर दोनों देशों के बीच बीते दो महीने से चल रहा गतिरोध के खत्म होने के बाद हुई है। इस दौरान दोनों नेताओं ने सीमा मुद्दे पर भी चर्चा की।

मोदी ने बैठक की शुरुआत में चीन में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शी को बधाई दी।

शी ने मोदी को बताया कि दोनों देशों के स्वस्थ और स्थाई द्विपक्षीय संबंध मौलिक हितों के अनुरूप है। इससे पहले मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से भी मुलाकात की थी।

शी के साथ ‘सफल’ बातचीत : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ सफल बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि शी जिनपिंग से मुलाकात की। हमने भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर सफल बातचीत की।

मोदी ने तीन दिवसीय ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान गर्मजोशी से स्वागत के लिए चीनी सरकार और जनता का आभार जताया और कहा कि वह म्यांमार के लिए रवाना हो रहे हैं।