Home Latest news अजमेर : एक ऐसा सिटी जहां हर धर्म के लोगों के घूमने के पैलेस

अजमेर : एक ऐसा सिटी जहां हर धर्म के लोगों के घूमने के पैलेस

0
अजमेर : एक ऐसा सिटी जहां हर धर्म के लोगों के घूमने के पैलेस
amidst the controversial feud in ajmer dargah sharif dewan's family
Here is the place to roam for all religions
Here is the place to roam for all religions

अगर आप कम समय में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो आपके लिए बेस्ट जगह है अजमेर शरीफ, इस शहर में न केवल घूमने का मजा लेंगे बल्कि इसकी एतिहासिक जानकारी आपको रोमांचित कर देगी। राजस्थान के अजमेर जिले में पर्यटकों के देखने लायक बहुत कुछ है। आप अजमेर घूमने का प्लान बनाएं तो इन जगहों पर जाना ना भूलें। आइए आपको प्रमुख पर्यटन स्थलों से रूबरू करते हैं।

ख्वाजा साहब की दरगाह :- दक्षिण एशिया के मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना के बाद अजमेर में स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह बहुत महत्वपूर्ण है। यहां पर पूरे देश से मुसलमान आते हैं, इसके साथ ही अजमेर आने वाले हिंदू भी इस दरगाह पर आकर चादर चढ़ाते हैं।

ढाई दिन का झोपड़ा :- अजमेर घूमने आने वाले पर्यटक यहां पर स्थित ढाई दिन का झोपड़ा देखना नहीं भूलते हैं। यह इंडो-इस्लामिक वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है, माना जाता है कि इसे बनाने में अढाई दिन का समय लगा था। यह मूल रुप से एक संस्कृत कॉलेज था जो मंदिर के अंदर बना था। 1193 ईस्वी में मोहम्मद गौरी ने अजमेर को फतह किया और खंबों वाले हॉल के सामने सात दीवारें बनाकर इस भवन को मस्जिद में बदल दिया। यह सब कार्य ढाई दिन में पूरा हो गया इसलिए इसका यह नाम पड़ा।

नसिया मंदिर :- अजमेर में नसिया मंदिर भी प्रसिद्ध है, इस जैन मंदिर को 1865 में बनाया गया था। इस दो मंजिला भवन में लकड़ी की गिल्ट पर जैन पौराणिक कथाओं की छवियां और पुरानी जैन अवधारणाओं का वर्णन है। इसके एक भवन में लकड़ी पर सोना लगाकर इसकी रचना की गई है। इस कारण इसके मुख्य कक्ष को सोने की नगरी भी कहा जाता है।

Here is the place to roam for all religions
Here is the place to roam for all religions

आनासागर झील : अजमेर में स्थित आनासागर झील एक कृत्रिम झील है और ये पहाड़ियों से घिरी हुई है। इसके किनारे पर एक सुंदर बाग है जिसका नाम दौलत बाग है, यह जगह बहुत ही खूबसूरत है।

Here is the place to roam for all religions
Here is the place to roam for all religions

संग्रहालय :- मुगल काल में यह किला सैन्य गतिविधियों की एक जगह थी। अकबर ने इसे 1570 में बनवाया था, बाद में यह ब्रिटिश अस्पताल के तौर पर इस्तेमाल होने लगा। लाल बलुआ पत्थरों से बना अकबर का यह शाही महल आज के दौर में एक संग्रहालय में बदल चुका है और इसमें मुगल और राजपूत शस्त्रागार का शानदार संग्रह है।

महाराणा प्रताप स्मारक :- अजमेर में महाराणा प्रताप जो मुगलों से मरते दम तक लड़े इनकी ये स्मारक किसी पार्क से काम नहीं हैं 

Here is the place to roam for all religions
Here is the place to roam for all religions

यह भी पढ़ें:-