Home World Asia News पाकिस्तान में कुल्हाड़ी से काट कर हिन्दू महिला की हत्या

पाकिस्तान में कुल्हाड़ी से काट कर हिन्दू महिला की हत्या

0
पाकिस्तान में कुल्हाड़ी से काट कर हिन्दू महिला की हत्या
Hindu woman zania kumari axed to death in Pakistan
Hindu woman zania kumari axed to death in Pakistan
Hindu woman zania kumari axed to death in Pakistan

डेरा मुराद जमाली। पाकिस्तान में बाबा कोट क्षेत्र के नसीराबाद जिले में बुधवार को एक हिन्दू महिला की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की गई।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार पुलिस ने कहा कि अज्ञात लोगों ने गोठ आसिफ अली शाह में जनिया कुमारी पर हमला किया और हत्या करने के बाद भाग गए। हत्या के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है।

पीड़िता के भाई जालो राम ने कहा कि इलाके के प्रभावशाली लोगों ने अकारण उसकी बहन की हत्या कर दी। उन्होंने बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक और नसीराबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है।