Home Rajasthan Ajmer विज्ञान मेले में अजमेर के एचकेएच पब्लिक स्कूल का दबदबा

विज्ञान मेले में अजमेर के एचकेएच पब्लिक स्कूल का दबदबा

0
विज्ञान मेले में अजमेर के एचकेएच पब्लिक स्कूल का दबदबा

अजमेर। अजमेर संभाग के विजयनगर स्थित नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में 18 से 20 सितंबर तक 3 दिवसीय जिला स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनसंख्या शिक्षा एवं विज्ञान मेला आयोजित किया गया। मेले में अजमेर जिले के समस्त विद्यालयों ने अपने-अपने माॅडल प्रदर्शित किए।

एचकेएच पब्लिक स्कूल अजमेर के प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए 4 माॅडल प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 3 माॅडलों को पुरस्कृत किया गया।

1. हर्षकंवर राजावत को विज्ञान वर्ग बाॅयोलोजिकल वैपन्स में प्रथम
2. अंकित प्रजापति को आॅटोमैटिक बार्डर सिक्योरिटी सिस्टम में प्रथम
3. हर्ष गुप्ता रोबोटिक कैरियर तृतीय

शिक्षा सोनी कक्षा का ’पाचन तंत्र की बीमारियां’ विषय पर बना माॅडल भी सराहनीय रहा। विद्यालय की जीव विज्ञान प्रभारी प्रियंका शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने समस्त माॅडल बनाये थे। विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ही विद्यार्थियों की सृजनात्मक क्षमता और वैज्ञानिक अभिरूचियों की वृद्धि करते है, जिससे वे व्यावहारिक जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं।