Home Rajasthan Ajmer एचकेएच स्कूल के दो प्रतिभागियों के मॉडल राष्ट्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित

एचकेएच स्कूल के दो प्रतिभागियों के मॉडल राष्ट्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित

0
एचकेएच स्कूल के दो प्रतिभागियों के मॉडल राष्ट्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित

अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल में विज्ञान वर्ग कक्षा 11वीं की छात्रा हर्षकंवर राजावत तथा कक्षा 10वीं के छात्र अंकित प्रजापति ने चित्तौड़गढ़ के शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2017-18 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहे दोनों विद्यार्थी अब राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए प्रतियोगियों ने भाग लिया व अपने माॅडल प्रदर्शित किए।

दोनों विजेता विद्यार्थियों ने अपने माॅडल जीव-विज्ञान व्याख्याता प्रियंका शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार किए थे। विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शाला परिवार की ओर से बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के सृजनात्मक व तकनीकी विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन उनमें वैज्ञानिक कौशल विकास करता है।