Home Breaking Pathankot Pttack : पाकिस्तान के बदले रुख पर गृह मंत्रालय ने बुलाई बैठक

Pathankot Pttack : पाकिस्तान के बदले रुख पर गृह मंत्रालय ने बुलाई बैठक

0
Pathankot Pttack : पाकिस्तान के बदले रुख पर गृह मंत्रालय ने बुलाई बैठक
Home Ministry to convene high level meeting on pakistan attitude
rajnath singh
Home Ministry to convene high level meeting on pakistan attitude

नई दिल्ली। पठानकोट हमले पर पाकिस्तान द्वारा बदलते रुख पर नाराजगी जताते हुए गृह मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई है।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल और आईबी चीफ भी मौजूद है। बैठक में पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार द्वारा बदलते रुख पर विस्तृत चर्चा होगी।

इससे पहले पठानकोट हमले की जांच को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए द्वारा पाकिस्तान का दौरा करने के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर भारत स्थित पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने कहा था कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें लगता है कि यह पूरी जांच पड़ताल आदान-प्रदान की बात पर नहीं बल्कि इस मामले की तह तक जाने के लिए एक तरह से सहयोग को बढ़ाने की बात पर आधारित है।

अब्दुल बासित के द्वारा दिए बयान पर नाराजगी जताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आपत्ति जताते हुए गुरुवार को कहा था कि एनआईए के पाकिस्तान दौरे को लेकर यह सहमति पाकिस्तान के संयुक्त जांच समिति के पठानकोट आने से पहले बन चुकी थी।