Home Latest news हनीमून सीजन में स्‍नो लवर्स के लिए बेस्‍ट हैं ये पैलेस

हनीमून सीजन में स्‍नो लवर्स के लिए बेस्‍ट हैं ये पैलेस

0
हनीमून सीजन में स्‍नो लवर्स के लिए बेस्‍ट हैं ये पैलेस
Honeymoon Season is the best place for Snow Lovers

Honeymoon Season is the best place for Snow Lovers

इन दिनों गर्मियों का टाइम चल रहा। ऐसे में लोग ठंडी जगह की तलाश करते हैं घूमने के लिए, अगर हनीमून पे जाना चाहते हैं,आज हम लाएं हैं अदभुद पैलेस जहा घूमने जाने के बाद आपका इरादा और भी चेंज होगा की यही रहे। जानिए इन बर्फीली वादियों के बारे में और घूमने का पूरा-पूरा आनंद लीजिये।

OMG..! तो ये सब करती है लडकियां अकेली होने पर! लड़कों को तो IDEA भी नहीं

गस्‍ताद: सुंदर स्विट्जरलैंड इस लिस्‍ट में न हो ऐसा हो नहीं सकता. गस्‍ताद में बहतरीन आल्प्स, बर्फ से ढके पहाड़ और हर तरफ हरियाली है ऐसे में ये भला किसे पसंद नहीं आएगा।

ऐसे एयरपोर्ट जिसे देख आप भी हो जाएंगे खुश

एबट माउंट: उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन को अपेक्षाकृत काफी कम लोग जानते हैं. ट्रेकिंग और बौद्ध व्यंजनों को पंसद करने वाले लोगों को ये जगह बेहद पसंद आएगी|

शाहरुख खान का एब्स वर्कआउट वीडियो हुआ लीक, देखें वायरल वीडियो

क्वीन्सटाउन, न्यूजीलैंड : अगर आप और आपके साथी को एडवेंचर पसंद है तो यह आपके लिए सबसे उत्तम डेस्टिनेशन साबित होगा तो हो जाएं तैयार अपने जीवनसाथी के साथ यहां स्कीइंग जैसे अनेकों विंटर स्‍पोटर्स का मजा लेने के लिए|

मलाइका अरोरा खान ने शेयर करी फिटनेस टिप्स, देखें उसकी फिटनेस

पेटागोनिया, अर्जेंटीना : प्रकृति का वास्तविक जादू और सौंदर्य देखने वाले कपल्‍स के लिए एंडीज पर्वत की तलहटी में बसी ये जगह उम्‍दा ऑप्‍शन है इसे स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी सुविधाओं का घर माना जाता है|

ऐसी होती हैं हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की जिंदगी, देखें वीडियो

बनफ: स्‍वर्ग की कल्‍पना अगर आपने की हो तो ये जगह उसके शायद सबसे करीब होगी. विशाल झील, शानदार पहाड़ यहां की खुबसूरती में चार-चांद लगाते हैं|

देखिये मिया-बीवी की प्यार भरी लड़ाई

एस्पेन, कोलोराडो : पहाड़ों में पहनने वाले जूते और स्नोमोबाइल एस्‍पेन की खासियत है. इसे सबसे शानदार गेटवे के रूप में भी जाना जाता है|

बावरिया, जर्मनी : यह शहर आकर्षक और विचित्र परंपरा का एक मिश्रण है पर यहां आपको मॉर्डन एडवेंचर भी देखने को मिलेगा. बावरिया आल्‍पस एक ऐसी जगह है जहां से आपकी निगाहें हटेगी ही नहीं, यही कारण है कि ये कई पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है यह शहर अपनी बर्फ, संग्रहालयों और अन्य सांस्कृतिक केन्द्रों के लिए जाना जाता है|

जाने YOUTUBE से आप कैसे घर बैठे आसानी से हजारो रूपए कमा सकते हैं

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर