Home Health लंबी उम्र के लिए खाइए यह पदार्थ

लंबी उम्र के लिए खाइए यह पदार्थ

0
लंबी उम्र के लिए खाइए यह पदार्थ
how to get rid from heavy weight in old age

how to get rid from heavy weight in old age

हर कोई चाहता है कि वो लंबा जीना लेकिन कुछ परिस्थियां ऐसी बन जाती हैं जिससे उनकी उम्र कम हो जाती हैं। हर कोई अच्छे से लंबे जीवन की दौड़ में रहता हैं। अगर आप भी लंबी उम्र जीना चाहते है तो इसे पढि़ए आज हम आपको बताने जा रहे है कि लंबी उम्र कैसी जी जाए।

जोड़ों के दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू तरीके

अगर आप भी ज्यादा जीना चाहती है तो लाल मिर्च खाना शुरू कर दीजिए। जी हाँ, लाल मिर्च ये कहना है शोधकर्ताओं का क्योकि लाल मिर्च में कोलेस्ट्रॉल बहुत ही कम होता है|

छोटी इलायची के हैरान कर देने वाले फायदे!

जिससे की आप ज्यादा जी सकती है। एक शोध के अनुसार पता चला है कि लालमिर्च के उपयोग से मृत्यु दर में 13 प्रतिशत की कमी आती है जो मुख्य तौर पर हृदय रोग या स्ट्रोक की वजह होती है। जो लोग सामान्य रूप से तीखे लाल मिर्च का सेवन करते हैं उनके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ही कम होती है।

हरा धनिया हमेशा रखता हैं आपकी सेहत का ख्याल

अमेरिका के वरमोंट विश्वविद्यालय के मुस्तफा चोपान ने बताया, ‘‘ट्रांसिएंट रिसेप्टर पोटेंसियल (टीआरपी) चैनल्स, जो कैप्सीचीन जैसे एजेंटों के प्राथमिक रिसेप्टर्स होते हैं, जोकि मिर्च का प्रमुख तत्व है। उसकी जीवनकाल को बढ़ाने में कोई भूमिका हो सकती है।’

VIDEO ट्रैफिक हवलदार ने मोदी जी की कार रोकी जाने नहीं दी आगे

हालांकि शोधकर्ताओं को उस प्रणाली का पता नहीं चल पाया है, जिससे लाल मिर्च खाने से जीवन लंबा होता है।

HOT NEWS UPDATE दुनिया की सबसे तेज चलने वाली साइकिल देखिये इसकी खासियत

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर