Home Health Beauty And Health Tips मानसून में मेकअप यूं रखें टिकाऊ

मानसून में मेकअप यूं रखें टिकाऊ

0
मानसून में मेकअप यूं रखें टिकाऊ
how to wear your makeup this monsoon
how to wear your makeup this monsoon
how to wear your makeup this monsoon

नई दिल्ली। मानसून के दौरान बारिश या पसीने से मेकअप निकल आने का अंदेशा बना रहता है, ऐसे में वाटरप्रूफ मेकअप करें, जो आपके चेहरे पर टिका रहेगा।

भारती तनेजा की आल्प्स ब्यूटी क्लिनिक की कार्यकारी निदेशक और मेकअप विशेषज्ञ गुंजन गौर ने टिकाऊ मेकअप के संबंध में ये जानकारियां दी हैं :

हेल्थ संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
ब्यूटी एंड हेल्थ टिप्स के लिए यहां क्लीक करें

1 मानसून में वाटरप्रूफ मेकअप उत्पादों इस्तेमाल करना आसान उपाय है। आप चाहे तो ‘टू-वे’ काम्पैक्ट पाउडर और फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप हल्के गीले स्पॉन्ज से लगा सकती हैं या सूखे पाउडर के तौर पर भी लगा सकती हैं।

2 हमेशा लिपस्टिक, मस्कारा और लाइनर का दो कोट लगाएं, ताकि ये ज्यादा देर तक टिके रहें।

3 किसी भी उत्पाद को खरीदते समय उसके बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें कि वह वाटरप्रूफ है या नहीं या कितने घंटे तक वह टिका रह सकता है।

4 पाउडर ब्लश के बजाय आप क्रीम ब्लश इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप थोड़ा और कलर और उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर से पाउडर ब्लश लगाएं, ताकि यह आपके गालों पर ज्यादा देर तक टिका रहे, जो आपके चेहरे पर चमक व कलर लाने के साथ ही खूबसूरती भी बढ़ाता है।