Home Delhi सोनिया गांधी संसद चलने दें, मुफ्त में लडूंगा केस : जेठमलानी

सोनिया गांधी संसद चलने दें, मुफ्त में लडूंगा केस : जेठमलानी

0
सोनिया गांधी संसद चलने दें, मुफ्त में लडूंगा केस : जेठमलानी
i will fight Sonia Gandhi's case for free on national herald case: ram Jethmalani
i will fight Sonia Gandhi's case for free on national herald case: ram Jethmalani
i will fight Sonia Gandhi’s case for free on national herald case: ram Jethmalani

नई दिल्ली। विपक्ष द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने से वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी आहत हैं।

जेठमलानी ने इस संबंध में कांंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सोनिया गांधी से संसद की कार्यवाही निर्बाध रूप से चलने देने की अपील की है। साथ ही हेराल्ड मामले के लिए अदालत में उनका केस मुफ्त में लडने की पेशकश की है।

जेठमलानी ने पत्र में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस मामले में संसद के स्थान पर अदालत में अपना पक्ष रखना चाहिए। इसके लिए उन्हें संसद की कार्यवाही को बाधित नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हेराल्ड केस में जरूरत हो तो वो खुद बिना फीस लिए उनका केस लडऩे को तैयार हैं।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर सीबीआई छापे के बाद मचे घमासान पर जेठमलानी ने सीबीआई की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीबीआई का दुरुपयोग सभी करते हैं। कभी सरकार करती है, कभी विपक्ष करता है।