Home Haryana Ambala अशोक खेमका के टवीट् से आईएएस व आईपीएस लॉबी में हडक़ंप

अशोक खेमका के टवीट् से आईएएस व आईपीएस लॉबी में हडक़ंप

0
अशोक खेमका के टवीट् से आईएएस व आईपीएस लॉबी में हडक़ंप
IAS Ashok Khemka's latest tweets
IAS Ashok Khemka's latest tweets
IAS Ashok Khemka’s latest tweets

चंडीगढ़। अपनी अलग कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध हरियाणा के आईएएस अफसर अशोक खेमका ने गुरूवार को एक टवीट करके अफसरशाही में हडक़ंप मचा दिया है।

खेमका का एक टवीट आज दिनभर चर्चा का विषय रहा। क्योंकि इसमें उन्होंने एक ऐसे अधिकारी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया है। जिसके नाम के साथ भ्रष्टाचार शब्द का इस्तेमाल होता रहा है।

अशोक खेमका ने आज एक टवीट हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक सरकारी अधिकारी, जो भ्रष्ट था, है या भविष्य में इसका इरादा रखता है, को भली-भाँति पता होता है कहाँ और कैसे इच्छित पद प्राप्त किया जाता है।

अशोक खेमका के इस टवीट् को हरियाणा सचिवालय में उन दो आई.पी.एस. तथा आई.ए.एस. अधिकारियों के साथ जोडक़र देखा जा रहा है जो आजकल चर्चा में हैं।

खेमका द्वारा हिंदी में किए टवीट को जहां 209 लोगों को री-टवीट् किया है और 206 लोगों ने पसंद किया है वहीं अंग्रेजी भाषा में किए गए टवीट को 185 लोगों ने रीटवीट् किया है और 243 लोगों ने इसे पसंद किया है।

A government officer who was, is or intends to be corrupt knows where and how to obtain patronage for a choice posting.