Home World Asia News टी20 विश्वकप से हटने पर पीसीबी को भरना होगा जुर्माना

टी20 विश्वकप से हटने पर पीसीबी को भरना होगा जुर्माना

0
टी20 विश्वकप से हटने पर पीसीबी को भरना होगा जुर्माना
ICC could fine PCB if pakistan pulls out of World T20
ICC could fine PCB if pakistan pulls out of World T20
ICC could fine PCB if pakistan pulls out of World T20

कराची। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में काफी उथल-पुथल है, ऐसे में भारत में होने वाले टी20 विश्वकप टूर्नामेंट्स से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के नई शामिल होने की खबरें आ रही थी। मगर पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण दिया है कि वह अभी इस पर कोई फैसला नहीं ले सके हैं।

पीसीबी अध्यक्ष ने लाहौर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर राष्ट्रीय टीम भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप टूर्नमेंट में हिस्सा नहीं लेती है तो आईसीसी उस पर जुर्माना कर सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हटता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी को जुर्माना देना पड़ेगा, जो वर्तमान हालात में सही फैसला नहीं होगा।

शहरयार खान ने कहा कि मैंने अभी अभी प्रधानमंत्री सचिवालय से बात की है और अभी तक सरकार ने टीम को वर्ल्ड टी-20 में हिस्सा लेने के लिए भारत भेजने की मंजूरी नहीं दी है।

उन्होंने कहा कि हमने विश्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सरकार से सलाह और मंजूरी मांगी है। जिस पर प्रधानमंत्री सचिवालय अभी स्थिति की समीक्षा कर रहा है और जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here