Home Sports Cricket कुमार संगकारा शामिल हुए 400 के इलीट क्लब में

कुमार संगकारा शामिल हुए 400 के इलीट क्लब में

0
कुमार संगकारा शामिल हुए 400 के इलीट क्लब में
ICC world cup : 'proud' kumar sangakkara marks 400th ODI with ton
ICC world cup : 'proud' kumar sangakkara marks 400th ODI with ton
ICC world cup : ‘proud’ kumar sangakkara marks 400th ODI with ton

मेलबर्न। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा गुरूवार को 400 एकदिवसीय मैच खेलने वाले खिलाडियों के इलीट क्लब में शामिल हो गए। इस क्लब में संगकारा के अलावा तीन अन्य खिलाड़ी हैं।

संगकारा के अलावा भारत के सचिन तेंदुलकर (463), श्रीलंका के सनत जयसूर्या (445) और श्रीलंका के ही माहेला जयवर्धने (444) ने अब तक 400 या उससे अधिक मैच खेले हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (393) इस क्लब में शामिल होने की कगार पर हैं।

साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ गॉल में अपने एकदिवसीय करियर का आगाज करने वाले 37 साल के संगकारा एकदिवसीय मैचों में रन बनाने के लिहाज से दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। संगकारा ने 13478 रन बनाए हैं। उनसे अधिक रन सिर्फ सचिन (18426) ने ही बनाए हैं।

विश्व कप की बात करें तो संगकारा ने अब तक कुल 33 मैच खेले हैं और 1046 रन बनाए है। वह विश्व कप में सबसे अधिक मैच खेलने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

संगकारा से अघिक मैच मुथैया मुरलीधरन (40), जयसूर्या (38), जयवर्धने (36) और अरविंद डी सिल्वा (35) ने खेले हैं। संगकारा विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here