Home Latest news गर्मियों में बनाए ये तरबूज की शानदार आइस क्रीम

गर्मियों में बनाए ये तरबूज की शानदार आइस क्रीम

0
गर्मियों में बनाए ये तरबूज की शानदार आइस क्रीम
WATER MELON ICE CREAM

Strawberry ice cream made for children in the summer

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

दूध- 1 लीटर फुलक्रीम

खरबूजा- 1 मध्‍यम आकार का खूब मीठा

कॉर्न फ्लोर- 2 बड़ा चम्मच

फ्रेश क्रीम- 1 कप

वनीला- एसेंस 2-3 बूंद

चीनी- 3/4 कप

विधि :

खरबूजे को छील लें और इसके बीज अच्‍छी तरह साफ करके निकाल दें।(VIDEO: पति के आदमियों से शारीरिक संबंध पत्नी ने की खुदकुशी) फिर गूदे को अच्छी तरह मैश करके फ्रिज में रख दें।

इसके बाद एक चौथाई कप दूध में कॉर्न फ्लोर डालकर घोल लें।

बचे दूध को एक पैन में डालकर मीडियम आंच में 15 मिनट तक उबाल लें।(BJP NETA VIDEO VIRAL युवती से जबरन बनाए शारीरिक संबंध) इसमें कॉर्न फ्लोर वाला दूध डालकर चलाते हुए और 4-5 मिनट तक धीमी आंच पर और पकाएं, फिर गैस बंद कर दें।

अब इसमें चीनी, वनीला एसेंस की बूंदें मिक्स कर दें।(VIDEO: कातिल ने मारने से पहले बनाया माँ-बेटी का आखिरी वीडियो) तब तक चलाएं जब तक चीनी अच्छी तरह घुल न जाए।

अब इसे ठंडा होने दें। पूरी तरह ठंडा होने पर ढककर फ्रीजर में रख दें।

करीब 3 से 4 घंटे बाद से फ्रिज से निकालें और अच्छी तरह चला कर पिघला दें।

अब एक कटोरे में क्रीम लेकर फेंट लें और इसे तैयार मिश्रण में डाल दें।

अब इसमें मैश किया खरबूजा डाल कर मथानी से चला कर मिला दें।

अब वापस इसे फ्रीजर में सेट होने के लिए रख दें।

4 या 5 घंटे बाद फ्रीजर से निकालें और आइसक्रीम बोल में निकाल कर मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें अपनी पसंदीदा डेकोरेशन करके सर्व करें।

कितने लोगों के लिए : 4 सामग्री : दूध- 1 लीटर फुलक्रीम खरबूजा- 1 मध्‍यम आकार का खूब मीठा कॉर्न फ्लोर- 2 बड़ा चम्मच फ्रेश क्रीम- 1 कप वनीला- एसेंस 2-3 बूंद चीनी- 3/4 कप विधि : खरबूजे को छील लें और इसके बीज अच्‍छी तरह साफ करके निकाल दें।(VIDEO: DANGEROUS बाइक रेसिंग BMW HONDA) फिर गूदे को अच्छी तरह मैश करके फ्रिज में रख दें। इसके बाद एक चौथाई कप दूध में कॉर्न फ्लोर डालकर घोल लें। बचे दूध को एक पैन में डालकर मीडियम आंच में 15 मिनट तक उबाल लें। इसमें कॉर्न फ्लोर वाला दूध डालकर चलाते हुए और 4-5 मिनट तक धीमी आंच पर और पकाएं, फिर गैस बंद कर दें।

अब इसमें चीनी, वनीला एसेंस की बूंदें मिक्स कर दें।(VIDEO: दुनिया की 10 टॉप फास्टेस्ट कार) तब तक चलाएं जब तक चीनी अच्छी तरह घुल न जाए। अब इसे ठंडा होने दें। पूरी तरह ठंडा होने पर ढककर फ्रीजर में रख दें। करीब 3 से 4 घंटे बाद से फ्रिज से निकालें और अच्छी तरह चला कर पिघला दें। अब एक कटोरे में क्रीम लेकर फेंट लें और इसे तैयार मिश्रण में डाल दें। अब इसमें मैश किया खरबूजा डाल कर मथानी से चला कर मिला दें। अब वापस इसे फ्रीजर में सेट होने के लिए रख दें। 4 या 5 घंटे बाद फ्रीजर से निकालें और आइसक्रीम बोल में निकाल कर अपनी पसंदीदा डेकोरेशन करके सर्व करें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE