Home Health मां की सिर्फ एक झप्पी मिले तो बच्चे की प्रॉब्लम हो जाए दूर

मां की सिर्फ एक झप्पी मिले तो बच्चे की प्रॉब्लम हो जाए दूर

0
मां की सिर्फ एक झप्पी मिले तो बच्चे की प्रॉब्लम हो जाए दूर
if-only-one-zapee-of-the-mother-should-be-found-the-problem-of-the-child-will-be-far-away

if-only-one-zapee-of-the-mother-should-be-found-the-problem-of-the-child-will-be-far-away

हर मां अपने बच्चों के लिए भगवान से कम नहीं होती। मां की एक दुआ भी किसी को लग जाए तो मानो स्वर्ग मिल गया। मां अपने बच्चों को जान से भी ज्यादा पयार करती हैं। हर मां का बच्चे के पालन-पोषण का तरीका अलग-अलग होता है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि मांओं को अपने बच्चों को प्यार भरी झप्पी देना नहीं भूलना चाहिए। जानिए झप्पी के पीछे छिपे राज।

HOT NEWS UPDATE water park में लड़की ने किया अश्लील काम सब देखते रह गए

‘हगीस’ के साथ जुड़ी क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट प्रेरणा कोहली ने कहा कि आपकी झप्पी में कई भावनात्मक फायदे भी होते हैं।

उन्हें अच्छे से सुलाएं:- अगर आप अपने बच्चे की नींद के कुछ वक्त बाद तक अपने बेहद करीब रखें और थपथपाएं यह उनकी नींद के लिए बेहद फायदेमंद है। आपकी झप्पी की गरमाहट उन्हें आराम देती है और इसका उपचारात्मक प्रभाव भी होता है, जो उन्हें बेहतर रूप से सोने में मदद करती है|

HOT NEWS UPDATE दरिंदो की हैवानियत देख कर आप हो जायेंगे हैरान

गुरुग्राम में फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट की कार्डियोलोजिस्ट शरद टंडन ने एक मां की झप्पी से जुड़ी कुछ वैज्ञानिक लाभों के बारे में बताया है।

HOT NEWS UPDATE बॉलीवुड एक्ट्रेस की पार्टी देख आप हो जायेंगे हैरान

प्रतिरक्षा में बढ़ोतरी:- बच्चे को अपने सीने से लगाना, पुचकारना उनके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकता है. इससे उनकी श्वेत रक्त कणिकाएं बढ़ती हैं, जो आपके बच्चों को काफी हद तक बीमारियों से बचाए रख सकती हैं।

आपकी प्यार भरी झप्पी आपके बीमार बच्चे को जल्द ठीक होने में भी मदद करती है। यह उनके शरीर से ओक्सिटोसिन को अलग करती है। इसकी सलाह विशेषज्ञ भी देते हैं। जन्म के समय से पूर्व ही पैदा होने वाले बच्चों के परिजनों को भी यह सलाह दी जाती है।

HOT NEWS UPDATE आप नें पहले कभी ना सुना होगा तीन लाख की चाय देखते हैं कौन पीता हैं

सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि 90 प्रतिशत चिकित्सकों और विशेषज्ञों का मानना है कि एक नवजात शिशु अपनी मां की पहचान उसकी झप्पी से ही करता है। मां के तन की खुशबू और छुअन ही उसे एहसास दिलाती है कि वह अपनी मां की गोद में है। ‘हगीस’ के एक सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है।

HOT NEWS UPDATE देखिये धोनी का आईपीएल ट्राफी पर जीतने का वादा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE