Home Lifestyle अगर बच्चा लिया है गोद तो उसकी परवरिश करते रखें ये बातें ध्यान

अगर बच्चा लिया है गोद तो उसकी परवरिश करते रखें ये बातें ध्यान

0
अगर बच्चा लिया है गोद तो उसकी परवरिश करते रखें ये बातें ध्यान
If the child has taken adoption then keep on bringing up these things.
If the child has taken adoption then keep on bringing up these things.
If the child has taken adoption then keep on bringing up these things.
किसी बच्चे को गोद लेकर न सिर्फ आप किसी अनाथ बच्चे का जीवन ही नहीं संवारते, बल्कि इससे आपकी दुनिया भी खुशियों से सरोबार हो जाती है। किसी अनाथ बच्चे को खुसी , परिवार , प्यार देने से बड़ी और क्या बात हो सकती है। अगर आपने किसी बच्चे को गोद लिया है तो आपको उसकी परवरिश करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा

बच्चे को गोद लेने की बात कभी भी बच्चों से न छिपाएं क्योंकि हम जिस समाज में रहते हैं, वहां पर उसे यह जानकारी किसी अन्य व्यक्ति से मिल सकती है।

बच्चे झूठ बोलने लगते हैं कब?

जब आप किसी बच्चे को गोद ले रहे हैं तो उसे पूरे दिल से अपनाएं। कभी भी बच्चे को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप उसे बाॅयोलाॅजिकल पैरेंट्स नहीं है।

बच्चे करे इन योगासन को ओर बने रहे स्वस्थ

बच्चे को गुस्से में कभी भी ऐसी बातें न बोलें जो उसे भीतर से तोड़ती हों। जैसे तुम हमारा खून नहीं हो, इसलिए ऐसी हरकतें करते हो। इस तरह की बातें बच्चे के व्यक्तित्व में नकारात्मकता का संचार करती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE