Home Health Beauty And Health Tips अगर सिगरेट से रहना हैं दूर तो इसका सेवन अवशय करें

अगर सिगरेट से रहना हैं दूर तो इसका सेवन अवशय करें

0
अगर सिगरेट से रहना हैं दूर तो इसका सेवन अवशय करें
You are unaware of the secret of smoking, the Know

You are unaware of the secret of smoking, the Know

सबगुरु न्यूज़: सभी जानते है की सिगरेट हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती है अगर एक बार सिगरेट पीने की लत लग जाये तो यह छूटती नहीं है पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिनके मदद से आप आसानी से अपनी सिगरेट की आदत से बच सकते है|

गर्मी में आँखों के मेकअप में रखे सावधानी

लाल मिर्च में भरपूर मात्रा में विटामिन सी तथा कैप्साइसिन मौजूद होता है जो सांस की नली को बनाने का काम करता है जिससे सिगरेट पीने की इच्छा होती हैं, इसलिए ज़रूरी है की खाने में लाल मिर्च का प्रयोग किया जाये इसके अलावा आप चाहे तो एक गिलास पानी में चुटकी भर मिर्च मिलाकर उसको भी पी सकते है|

डिनर में किस प्रकार का खाना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद…

शहद खाने से भी सिगरेट की आदत छूट सकती है शहद में प्रोटीन, विटामिन तथा एंजाइम की काफी मात्रा पायी जाती है जो इस आदत को छोड़ने में मदद करती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा शुद्ध शहद का ही प्रयोग करें|

आंखो के नीचे काले घेरों को करना हैं दूर तो ये…

आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है जो सिगरेट पीने की इच्छा को कम कर देता है आंवले को नमक के साथ मिलाकर अच्छे से सूखा लें जब आपका सिगरेट पीने का मन हो तो आंवले की इन टुकड़ों को चूसे इस प्रकार से आपकी सिगरेट की इच्छा खत्म होती जाएगी|