Home Health अगर आप ले रहे हैं होम्योपैथिक दवाइयां तो रखे इन बातों का ध्यान

अगर आप ले रहे हैं होम्योपैथिक दवाइयां तो रखे इन बातों का ध्यान

0
अगर आप ले रहे हैं होम्योपैथिक दवाइयां तो रखे इन बातों का ध्यान
If you are taking homeopathic medicines, keep these meditations
If you are taking homeopathic medicines, keep these meditations

If you are taking homeopathic medicines, keep these meditations

अक्सर लोग ऐलोपैथिक दवाइयों की अपेक्षा होम्योपैथिक दवाइयां खाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि लोग मानते हैं कि इससे उनकी बीमारियां जड़ से निकल जाती हैं। मगर इन्हें खाने वाले लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होतो हैं। अगर इन्हें सही से यूज न किया जाए तो यह आपकी बाडी पर सही से असर नही करेंगी।

कोशिश करें कि होम्योपैथिक दवाइयों को कभी भी खुले में न रखें। यूज करने के बाद डब्बी को अच्छे से उसे बंद कर दें।

ख्याल रखें कि इन्हें कभी भी हथेली पर रख कर न खाएं क्योंकि इससे दवा की रिपस्टि खत्म हो जाते हैं और उसका असर कम हो जाता है।

हमेशा ध्यान रखें कि दवा खाने से 10 मिनट पहले और बाद में कुछ न खाएं।

इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि इन दवाइयों को कभी भी धूप में न रखें।

अस्थमा का आयुर्वेदिक उपचार जाने

होमियोपैथ में है स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE