Home Health योगासन से दूर होगा कमर दर्द, अपनाएं ये टिप्स

योगासन से दूर होगा कमर दर्द, अपनाएं ये टिप्स

0
योगासन से दूर होगा कमर दर्द, अपनाएं ये टिप्स
This yoga pain will hurt the waist

This yoga pain will hurt the waist

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

कई लोगों का काम पूरा दिन बैठे बैठे होता हैं जिससे उनके कमर में दर्द बढ जाता हैं। कमर का दर्द इतना दर्दनाक होता हैं जिसकी वजह ना तो सो पाते हैं और ना चल पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा हैं तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आपके कमर दर्द में राहत मिलेगी।

(1) घर पर हर वक्त कमर को झुकाकर काम करते रहने से भी कमर दर्द की शिकायत है।(VIDEO: देखिये इंडिया की सबसे खूबसूरत किन्नर) ऐसी कारण जितना हो सकें अपने सभी काम को करते समय उन्हें लगातार करने की कोशिश ना करें, इन्हें थोड़ा ब्रेक देकर ही पूरा करें।

(2) जब भी आप किसी चेयर पर बैठें, तो झुकाव के साथ ना बैठें।(VIDEO: SUNNYLEONE और उनके पति ने लिया लड़की को गोद) अपनी गर्दन सीधी रखें और कोशिश करें कि कमर भी आपकी सीधी रहें। घर पर यदि आप बैठती हैं, तो कुर्सी के पीछे कमर को सीधे रखने के लिए मोटा तौलिया लगा लें, इससे आपको आराम मिलेगा।

(3) कमर में दर्द होने पर नारियल के तेल में या फिर सरसों के तेल में अजवाइन, लहसुन की तीन-चार कलियां डालकर गर्म होने के लिए रखें,(VIDEO: गणेश आचार्य डांस कोरियोग्राफर ने एक दम खुद में किया बदलाव) जब ये दाने काले पड़ने लगें तो इसे आंज पर से उतार लें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इस तेल से कमर की मालिश करें। आपको काफी आराम मिलेगा।

(4) जब भी आप ऑफिस में काम करने के लिए बैठें तो समय-समय पर थोड़ी देर का ब्रेक अवश्य लें और बाहर टहल कर जरूर आएं। इससे कमर दर्द के साथ ही आपका वजन भी सही बना रहेगा,(VIDEO: ट्रैफिक पुलिस से बचने के उपाय के लिए इस वीडियो को जरुर देखें) इसीलिए एक ही पोजिशन पर बैठकर ज्यादा समय तक काम ना करें।

(5) कमर दर्द से राहत पाने के लिए आप अजवाइन का सेवन करें।(VIDEO: ये 8 फिल्में आपके लिए देखना है जरूरी, लेकिन देखें तभी जब घर मे अकेले हो आप ) इसके लिए आप अजवाइन के दानों को धीमी आंच पर रखकर सेंक लें और ठंड़े होने पर इनको थोड़ा-थोड़ा लेकर चबाते रहें। इससे जल्द ही आपको राहत मिलने लगेगी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE