Home Health Beauty And Health Tips गर्मियों में मुंहासों से बचाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स

गर्मियों में मुंहासों से बचाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स

0
गर्मियों में मुंहासों से बचाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स
If you want to avoid the mukhas in summer, follow these tips.

If you want to avoid the mukhas in summer, follow these tips.

गर्मी की आहट के साथ ही बॉडी में कई प्रकार के प्रॉब्लम होंगे जिससे बचने के आप कई उपाय भी कर रहे होंगे। मानसूनी आबो हवा चेंज होने के कारण चेहरे पर मुंहासे होना आम बात है। हालांकि कोई गर्ल नहीं चाहती की उसके चेहरे पर कोई भी दाग हों। तो जानिए क्या करें मुंहासों से बचने के लिए उपाय

पुदीने के पत्तो का सेवन करेंगे तो खुद ही इसके फायदे…

कब्ज बढ़ाने वाले भोज्य पदार्थो का सेवन नहीं करें। रेशेदार और सिट्रस वाले फलों, खरबूजे, अंकुरित अनाज के सेवन से पेट साफ रहता है और मुहांसे होने की संभावना कम रहती है।
गर्मियों के दौरान तेज धूप के कारण अधिकांश लोगों के चेहरे पर मुहांसे से निकल आते हैं, इसलिए फाइबर युक्त भोजन ग्रहण करें और नियमित रूप से अच्छी तरह से चेहरे की सफाई करें। ‘ब्यूटी एंड कव्र्ज क्लीनिक’ (सूरत) की कॉस्मेटोलॉजिस्ट मेघा शाह ने गर्मियों के दौरान मुहांसों से बचने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं

चिकनाई व वसा युक्त खाद्य पदार्थो का सेवन नहीं करें। आइसक्रीम, चॉकलेट, केक और पिज्जा के सेवन से समस्या बढ़ सकती है। चीनी और रिफाइंड आटे से बने खाद्य पदार्थ नहीं खाएं।

हरी मिर्च ये फायदे जानकर चौक जाएंगे आप 

कब्ज बढ़ाने वाले भोज्य पदार्थो का सेवन नहीं करें। रेशेदार और सिट्रस वाले फलों, खरबूजे, अंकुरित अनाज के सेवन से पेट साफ रहता है और मुहांसे होने की संभावना कम रहती है।

गर्मियों के दौरान अधिक मात्रा में धूल और गंदगी चेहरे पर जम जाती है, इसलिए रोजाना चेहरे को सौम्य और नीम युक्त फेसवॉश से धुलना नहीं भूलें। चेहरे के रोम छिद्रों को खोलने के लिए सप्ताह में एक दिन स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें। पानी भी खूब पिएं।

गर्मियों में जेल वाला मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें, ताकि ज्यादा चिकनाई से मुहोंस नहीं निकल सकें।

रेटिनॉल, ग्लाइकोलकि एसिड और बेंजोइल पेरोक्साइड युक्त क्रीम या लोशन गर्मियों के दौरान मुहांसे रोकने में मददगार होते हैं। इन तीनो में से कोई भी इंग्रीडिएंट युक्त नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें।

शराब की लत को छोड़ना चाहते हैं तो करे रोजाना ये…

अगर आपको लगता है कि मुहांसों पर काबू पाना आपके बस के बाहर है तो किसी त्वचा विशेषज्ञ से तुरंत संपर्क करें।
मुहांसों का गंभीरता का आकलन करने के बाद चिकित्सक आपका सही इलाज कर सकते हैं, नॉन इंवेजिव वीनस विवा लेजर ट्रीटमेंट भी मुहांसों को रोकने में मददगार होता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News