Home Lifestyle अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे का यूनिक नाम रखना तो जान लें ये बातें

अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे का यूनिक नाम रखना तो जान लें ये बातें

0
अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे का यूनिक नाम रखना तो जान लें ये बातें
Best diet for 3 years old baby
If you want to keep your child's unique name then know these things

If you want to keep your child’s unique name then know these things

जब किसी के घर में नन्हा मेहमान आता है तो वह यही कोशिश करता है कि उसे सब कुछ हटकर मिले, फिर चाहे बात उसके नाम की ही क्यों न हो। क्या आप जानते हैं कि यूनिक नाम रखने के अपने फायदें और नुकसान होते हैं।

यूनिक नाम के फायदें

यूनिक नाम वाले लोगो को जल्दी अपनी और आकर्षित करने में कामयाब होते है।
जिन लोगों का नाम यूनिक होता है, वह उन्हें भीड से अलग करता है।
कभी-कभी आपका यूनिक नाम ही आपको पहचान दिलाता है।
जिन लोगों का नाम यूनिक होता है, उन्हें लोग जल्दी से नहीं भूलते।

यूनिक नाम के नुकसान

अगर आपका नाम लोगों को समझ नहीं आता तो अक्सर स्कूल में या दोस्तों के बीच उनके नाम का मजाक बन जाता है। जिससे उनके मन पर बुरा प्रभाव पडता है।
कुछ नाम यूनिसेक्स होते हैं, ऐसे नाम भी अक्सर बच्चों को परेशानी में डाल देते हैं।

घर पर बड़े-बुजुर्गो को आसानी से ये नाम नहीं आते है उनको नाम लेने में तकलीफ होती है।

जानिए बियर्ड लुक रखने के फायदे

क्या आप जानते है अनार के छिलके के फायदे

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE