Home Latest news अगर ट्रैन में फाइव स्टार होटल जैसी फीलिंग लानी हैं तो जाए इस ट्रैन में

अगर ट्रैन में फाइव स्टार होटल जैसी फीलिंग लानी हैं तो जाए इस ट्रैन में

0
अगर ट्रैन में फाइव स्टार होटल जैसी फीलिंग लानी हैं तो जाए इस ट्रैन में
TRAIN

TRAIN

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

सबगुरु न्यूज़: भारत में यात्रा के लिए ट्रेन को सबसे बैस्ट माना जाता है (VIDEO: Trump और उनकी खूबसूरत पत्नी मोदी जी को छोड़ने आए) क्योंकि बाकी यातायात के साधनों से इसका किराया तुलना में काफी कम होता है। मध्यम वर्ग के लोग ट्रेन में ही सफर करना पसंद करते है। वहीं जिन लोगों को यात्रा के साथ मनोरंजन भी करना पसंद होता है, वह लोग सफर के लिए लग्जरी ट्रेनों का सहारा लेते है।

अगर आप भी उन्हीं लोगों की लिस्ट मे शामिल हैं (VIDEO: हॉट लड़कियों ने गाया बॉलीवुड सांग)तो हम आपको 5 इंडियन लग्जरी ट्रेनों के बारे में बताएंगे, जिनमें बैठकर आप किसी राजा महाराजा जैसे अहसास का अनुभव करेंगे और खूब मनोरंजन से अपनी यात्रा पूरी करे सकेंगे।

महाराजा एक्सप्रेस

महाराजा एक्सप्रेस में आप बिल्कुल महाराजा जैसा ही महसूस करेंगे।(VIDEO: 10 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स जिसमे इंडिया के आगे) आपको इस ट्रेन में बैठे-बैठे बैडरूम से लेकर सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए केबिन बुक करने के लिए आपको कम से कम 3 लाख से 8 लाख रूपए तक खर्च करने पड़ेंगे। यह केबिन एक हफ्ते के लिए बुक होता है। यहां आपको बिल्कुल 5 स्टार होटल की तरह ही सारी सुविधाएं मिलेंगी। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर आगरा, फतेहपुर सीकरी, ग्वालियर, वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, बीकानेर, खजुराहो से होकर उदयपुर स्टेशन पर रूकती है।

पैलेस ऑन व्हील्स

इस ट्रेन में 23 कोच है, जिनमें 14 सैलून, एक स्पा , 1 महारानी रेस्टोरेंट और एक बार आपको मिलेंगा लेकिन इस ट्रेन का किराया 2 लाख रूपए से लेकर 2 लाख 75,000 हज़ार रूपए तक के आस-पास है। (VIDEO: कपिल शर्मा में इसने की लोट पॉट कर देने वाली कॉमेडी) यह ट्रेन एक हफ्ते में राजस्थान के ऐतिहासिक स्थलों से लेकर आगरा के ताजमहल तक की सैर आपको करवाएंगी। मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें इस ट्रेन में बने शीशमहल में लगभग सभी चीजें कांच से बनी हुई है। यहां आप विदेशी वाइन से लेकर कई बड़े-बड़े ब्रांड की वाइन का मज़ा ले सकेंगे।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE